भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: मुंडन से लौट रहे परिवार की खुशियां मातम में बदली, 4 की मौत, 14 घायल
भोजपुर। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मनोज महतो का परिवार अपने इकलौते बेटे अजित कुमार (7) के मुंडन संस्कार के लिए गुप्ताधाम गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। रास्ते में ऑटो का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद चालक तेल लेने चला गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े ऑटो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा और उसमें सवार 20 लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। अजित कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके अचानक चले जाने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे में 14 लोग घायल हुए, जिनमें 5 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं सभी घायलों को पहले शाहपुर PHC में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार 4 घायलों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद मचा हाहाकार, गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की भयावहता को देखते हुए पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि एक पल पहले जो परिवार खुशी-खुशी मुंडन संस्कार कर लौट रहा था, अगले ही पल मातम में बदल गया। मृतकों के परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना पर प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
About The Author
