शेरघाटी के नयाबाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटते ही खुली सड़क
शेरघाटी,गया। शेरघाटी शहर के नयाबाजार इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। दोपहर करीब दो बजे नगर परिषद, अंचल प्रशासन और शेरघाटी थाना की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी और अस्थायी निर्माण को बुलडोजर से हटाया। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि प्रशासनिक सख्ती के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली।
अंचल अधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि नयाबाजार क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सड़क और नालों के ऊपर अवैध कब्जे के कारण न केवल यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी, बल्कि पैदल चलने वालों और दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे पहले भी इस इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए दोबारा कब्जा कर लिया था।
प्रशासन ने पूर्व नियोजित योजना के तहत यह अभियान चलाया। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अभियान के दौरान अवैध ढांचे हटाए गए और सड़क तथा नाले को पूरी तरह खाली कराया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई।
अंचल अधिकारी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभियान के बाद नयाबाजार इलाके में सड़क पहले से ज्यादा चौड़ी और साफ दिखाई देने लगी है। इससे वाहनों की आवाजाही सुगम हो गई है और जाम की समस्या में भी कमी आई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
About The Author
