गया: 50 हजार के इनामी टॉप-10 अपराधी रंजीत रविदास को दिल्ली से दबोचा
गया। गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50 हजार के इनामी रंजीत रविदास को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजीत पिछले तीन वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
दिल्ली में छिपा था कुख्यात अपराधी
एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि गया पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटकांड समेत कई मामलों में वांछित अपराधी रंजीत रविदास नई दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मुनिरिका राम मार्केट में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद विशेष पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही रंजीत भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे मौके पर ही धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डेमा निवासी उदय रविदास के बेटे रंजीत रविदास के रूप में बताई।
लूटकांड में था वांछित, तीन वर्षों से था फरार
गिरफ्तार रंजीत रविदास 23 सितंबर 2022 को हुए लूटकांड में वांछित था। इस मामले में एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने पुलिस को बताया था कि वह लखैरापुर जा रहा था। इसी दौरान मंजुरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर पिस्टल दिखाते हुए पैसे और मोबाइल लूट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मोहनपुर थाना में मामला दर्ज किया था, जिसमें रंजीत की संलिप्तता सामने आई थी।
पहले ही एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य मामलों में जांच जारी
इस लूटकांड में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी रंजीत रविदास गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में छिपा हुआ था। अब पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
अपराधियों पर पुलिस की सख्ती जारी
एसपी सिटी ने बताया कि जिले में बड़े और छोटे सभी अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी रहेगा। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।रंजीत रविदास की गिरफ्तारी को गया पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
About The Author
