शेरघाटी: युवक को गोली मारकर घायल, गंभीर हालत में रेफर; पुलिस जांच में जुटी

शेरघाटी: युवक को गोली मारकर घायल, गंभीर हालत में रेफर; पुलिस जांच में जुटी

 शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की सुबह अचानक गोलियों की आवाज गूंजने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान परशुराम प्रसाद के पुत्र प्रकाश रंजन के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रोज की तरह प्रकाश रंजन सुबह घर से किसी काम से बाहर निकले थे। जैसे ही वे मुख्य रास्ते पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर बेहद नजदीक से गोली चला दी। गोली लगते ही प्रकाश जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और प्रकाश को गंभीर हालत में उठाकर शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि प्रकाश शांत स्वभाव के युवक हैं और किसी विवाद में शामिल नहीं थे, ऐसे में उन पर हमला क्यों किया गया, यह समझ से परे है।

घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। गांव में फायरिंग की इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग सुबह-सुबह हुई इस अपराध को लेकर चिंतित और सहमे हुए हैं। पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Views: 20
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND