मुजफ्फरपुर: एटीएम लूट के दौरान गैस कटर से लगी आग, लाखों रुपये जलकर राख

मुजफ्फरपुर: एटीएम लूट के दौरान गैस कटर से लगी आग, लाखों रुपये जलकर राख

मुजफ्फरपुर।  मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज इलाके में सोमवार देर रात एटीएम लूट की कोशिश के दौरान आग लगने से पूरी मशीन जलकर राख हो गई। घटना में एटीएम में रखे लाखों रुपये भी जल गए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, वे रुपये लेकर भाग नहीं सके। मंगलवार सुबह एसडीपीओ विनीता सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल, बैंक की ओर से एटीएम ट्रांजैक्शन का मिलान किया जा रहा है, जिससे कुल नुकसान का पता चल सके।

गैस कटर से काटने के दौरान लगी आग

एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे अपराधियों ने एटीएम काटकर रुपये लूटने की कोशिश की। इसके लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया, लेकिन उसी दौरान एटीएम मशीन में आग लग गई। इस आग से एटीएम में रखा कैश और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बैंक मैनेजर को सूचित किया। इसके बाद बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों के अनुसार, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितने रुपये थे। ट्रांजैक्शन की जांच के बाद ही कुल नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है और इलाके में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND