पटना में अहले सुबह युवक की गोली मारकर हत्या
पटना में सोमवार की सुबह होने से पहले ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. युवक के शव पर जख्म के भी कई निशान मिले हैं.
पटना। बिहार की राजधानी पटना में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. एक के बाद एक अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बढ़ती अपराधिक वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है. सोमवार को अपराधियों ने सूरज निकलने से पहले यानी अहले सुबह की एक युवक को गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. हत्या करने से पहले युवक के शरीर को सिगरेट या किसी चीज से कई जगह बेरहमी से दाग दिया गया. शव को बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर बधार में झाड़ियों में फेंक दिया गया जो कि मृतक के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर के 25 वर्षीय पुत्र शुभम किशोर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्षय छिपाने के लिए बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार में फेंक दिया. युवक के शरीर पर कई जगह जले के निशान हैं और गोलियों के भी, ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गयी है. शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
About The Author
