वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें प्रेरित : डीएम

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें प्रेरित : डीएम

नवादा। समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के साथ विकासात्मक कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला तभी आगे बढ़ेगा, जब विकास के कार्य सामने दिखने लगे। जिले भर में मनरेगा अन्तर्गत नल जल योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में थोड़ी बहुत कमी रह गयी है, आप सभी प्रबुद्धजन कमी को उजागर करें ताकि समय रहते नल जल योजना को शत प्रतिशत दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्बारा सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करायी गयी है। जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी के द्बारा किसी भी प्रकार की अनियमितता की जाती है तो उसकी सूचना अविलम्ब दें। जिले भर में माह मई 2०21 की खाद्यान मुफ्त में वितरण किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि खाद्यान वितरण में किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। आप सभी प्रबुद्धजन अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। सभी पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन सेशन साईट कार्यरत हैं। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिले में एक भी व्यक्ति वैक्सीनेषन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अन्तर्गत अवैध शराब निर्माण करने एवं पीने वाले तथा नषीली पदार्थां यथा - गांजा, अफीम, चरस आदि का बिक्री करने वालों एवं सेवन करने वालों की सूचना दूरभाष संख्या-8544424181, 94734००617, ०6324-214389 पर अविलंब दें। सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी। खास कर ग्रामीण जंगली क्षेत्रों में अवैध शराब पर विश्ोष सतर्कता बरती जाय। उनकी सूचना प्रशासन तक दूरभाष के माध्यम से पहुंचायी जाय। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर समस्याएं खड़ी होती हैं। दो समुदायों के बीच टकराव होते हैं। अंचल स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी भूमि विवादों का निपटारा हेतु सभी अंचलाधिकारी से रिपोर्ट की मांग की गयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर भूमि विवाद से संबंधित कार्यवाई गुरूवार से शुरू कर दी जायेगी। कब्रिस्तान, मंदिर, मूर्ति, पईन, आहर आदि जैसे सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आपसी विवाद पर अंकुष लगाने के लिए प्रषासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है। आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि सार्वजनिक भूमि विवाद को लेकर किसी प्रकार की सूचना पूर्व में ही प्रषासन तक पहुंचायें ताकि साम्प्रदायिक झगड़े उत्पन्न न हों, उन्हें तूल पकड़ने से पहले रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी बुद्धिजीवी निगरानी करना सुनिश्चित करें। युवा वर्ग गलत रास्ते पर न जायें। छोटे-मोटे झगड़े को स्थानीय स्तर पर ही पंचायती के द्बारा सुलह करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सार्वजनिक स्थल को लेकर कोई बड़ी घटना न घटे। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था उल्लंघन करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा उनपर प्रशासन द्बारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला को आगे बढ़ाने के लिए विकासात्मक कार्यों में आप सभी प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य लोगों का सहयोग अपेक्षित है। आपके सहयोग के बिना विकासात्मक कार्य संभव नहीं है। आप सभी प्रषासन के साथ कदम से कदम मिलाकर विकासात्मक कार्यां में हर संभव सहयोग करें ताकि हमारा जिला प्रगति की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर माननीय जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पिकी भारती, नगर परिषद अध्यक्षा पुनम कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रषेखर आजाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार के साथ-साथ जिला के सभी प्रबुद्धजन, राकेष कुमार सिहा, संजय कुमार मुन्ना, सतीष कुमार मंटन, मो० नन्हु, हरिकृपाल, सफीक, मसीहउद्दीन, अफरोजा खातुन, अलखदेव यादव, रामरतन सिह, महेन्द्र यादव, अर्जुन सिह, सुरजभान कुमार, अनिरूद्ध सिह आदि उपस्थित थे। 

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433