मसौढ़ी में गश्ती के दौरान हथियारबंद दो युवक दबोचे गए, देसी रिवॉल्वर और बाइक बरामद
मसौढ़ी।अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मसौढ़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार की रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को देसी रिवॉल्वर और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, संघतपर हनुमान मंदिर के समीप पुरानी बाजार इलाके में दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब के नशे में हथियार लहराते हुए घूम रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान एक युवक की कमर से देसी रिवॉल्वर बरामद की गई, जबकि मौके से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के चकसाईं गांव निवासी सच्चू प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार और पुनपुन थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में एएसपी कोमल मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर पूरे अनुमंडल में लगातार गश्ती और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक कनेक्शन और गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
About The Author
