बिहटा में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी पर हमला, बाइक सवार अपराधियों ने 11 लाख रुपये और सोने की चेन ली लूट
पटना। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार सिन्हा और उनके पार्टनर पर हमला कर 11 लाख रुपये नकद व दो सोने की चेन लूट ली। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के संबंध में अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि वे अपने पार्टनर के साथ स्कॉर्पियो से दानापुर जा रहे थे। कार पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि अचानक कई बाइक पर सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ईंट–पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने की कोशिश के दौरान अपराधी गाड़ी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए और गले से सोने की चेन भी लूट ली। लूटी गई चेन की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
स्कॉर्पियो में मौजूद अनिल सिंह ने बताया कि वे सब ऑफिस से एक जमीन के एग्रीमेंट के लिए दानापुर जा रहे थे। गाड़ी में एग्रीमेंट के कागजात और नकद रुपये मौजूद थे। उनका दावा है कि हमला करने वालों में कुछ युवक बिशनपुरा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया, जबकि घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात थी।
बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमले व लूट की वजह को लेकर पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लूटे गए रुपये की सही राशि की पुष्टि प्रक्रियाधीन है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि कारोबारी वर्ग ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएँ चिंता का विषय बन गई हैं और पुलिस गश्त को और सख्त करने की जरूरत है।
About The Author
