बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी पर धोखाधड़ी का केस, BCA फंड से 30 लाख की अवैध निकासी का आरोप

बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी पर धोखाधड़ी का केस, BCA फंड से 30 लाख की अवैध निकासी का आरोप

पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाटलिपुत्र थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने नियमों को दरकिनार कर संगठन के खाते से 30 लाख रुपये की अवैध निकासी करवाई। यह प्राथमिकी आशुतोष झा की शिकायत पर दर्ज हुई है, जिन्हें एफआईआर दर्ज कराने के लिए हाईकोर्ट तक का रुख करना पड़ा।

शिकायत के मुताबिक, BCA के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह का 24 जून 2024 को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद भी BCA के बैंक खाते से लगातार पैसे निकाले गए। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन राकेश तिवारी ने लेखपाल मनीष कुमार और बोरिंग रोड स्थित HDFC बैंक के कुछ कर्मियों के साथ मिलकर खाता संख्या 50200051955995 से 30 लाख रुपये निकाल लिए। निकाली गई राशि को बाद में दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।

परिवाद में कहा गया है कि BCA के खाते से किसी भी तरह की निकासी केवल चेयरमैन और कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही संभव है। बावजूद इसके मृत कोषाध्यक्ष के कथित जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर आरटीजीएस और नगद के माध्यम से रकम की निकासी की गई। आरोप है कि बैंक प्रबंधन और BCA के कुछ कर्मियों को विश्वास में लेकर यह पूरा खेल अंजाम दिया गया।

शिकायतकर्ता ने राकेश तिवारी पर खेल के नाम पर अवैध वसूली और BCA पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा जमाने का भी आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि BCCI से मिले करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया गया और बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को बिहार से खिलाकर हर साल करोड़ों रुपये की धन उगाही की गई।

पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला वर्ष 2024 से जुड़ा हुआ है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Views: 48
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND