डीएम ने पीकू का किया उद्घाटन

डीएम ने पीकू का किया उद्घाटन

रजौली (नवादा)। रजौली प्रखण्ड अवस्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को डीएम यश पाल मीणा ने पीकू का उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर नवादा सिविल सर्जन डॉ अखिलेश मोहन, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, डीसीएलआर विमल प्रसाद सिह, डिवीबीडी ऑफिसर डॉ वीरेंद्र कुमार, एनसीडी ऑफिसर डॉ बीबी सिह, डीआईयू डॉ. अशोक कुमार, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ अनिल प्रसाद, अनुमण्डलीय उपाधीक्षक चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी एवं पेडेट्रिसियन डॉ श्रीकांत आजाद मौजूद थे। डीएम ने बताया कि पीकू का निरीक्षण 1 जून को किया गया था। दस दिन के अंदर पीकू पूर्णत: रूप से चालू हो जाने की बात कही गई थी। शनिवार को पुन: निरीक्षण के दौरान पीकू को पूर्णत: चालू पाया गया। पीकू में बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉ. श्रीकांत आजाद के अलावे अनुमंडलीय अस्पताल के अन्य डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाने को निर्देश दिया। पीकू में पाइपलाइन टेक्नीशियन एवं लैब टेक्नीशियन मौजूद हैं। वहीं मशीन टेक्नीशियन दूरभाष के माध्यम से बुलाये जाने की सुविधा है। सिविल सर्जन को पीकू टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति जल्द से जल्द करने को दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में आने वाले शून्य से 15 वर्ष के बच्चों का ईलाज पीकू में किया जाना है। पीकू में इलाजरत दो बच्चों की जानकारी लिया गया। दोनों बच्चे हरदिया पंचायत के सेक्टर बी निवासी संदीप साव के तीन वर्षीय पुत्र रचित कुमार एवं एक वर्षीय पुत्री जानवी कुमारी है। बच्चों एवं उसके परिजनों से मिलकर बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही पीकू में बच्चों के देखभाल अच्छी तरह हो इसके लिए चिकित्सकों एवं नर्सों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। पीकू में उपस्थित पांच वेंटिलेटर, दस मॉनिटर एवं नवजात शिशु के लिए दो वार्मर के ऑपरेटिग किये जाने की जानकारी चिकित्सकों एवं नर्सों से लिया। पीकू वाले फ्लोर पर छोटे कमरों की दीवारों को तोड़कर अगले दस दिनों में बच्चों के लिए अलग से 4० बेड का वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। पीकू के निरीक्षण के बाद कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। 

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433