कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा स्नान के लिए उमड़े लोग

कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा स्नान के लिए उमड़े लोग

पटना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पटना में उमड़ी। फतुहा के त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट और कटैया घाट पर श्रद्धालुओं का जुटान सबसे ज्यादा देखा गया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे और शहर के विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई थी। फतुहा में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु देर शाम से ही घाटों पर पहुंचने लगे थे, जहां उन्हें त्रिवेणी घाट पर विशेष महत्व प्राप्त है। यह घाट जहां तीन नदियों का संगम होता है, को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है। स्थानीय लोगों के अलावा नालंदा जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। फतुहा के त्रिवेणी घाट के साथ-साथ दानापुर और बाढ़ के घाटों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई। दानापुर के नासरीगंज, फक्कड़ महतो घाट, राजपुताना घाट, नारियल घाट और शाहपुर घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। बाढ़ के उत्तरायण गंगा घाट पर भी स्नान करने वालों का जमावड़ा रहा। इस भारी भीड़ के मद्देनजर स्टेशन रोड पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। फतुहा में SDPO और BDO ने भीड़ की स्थिति पर पूरी नजर रखी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। फतुहा नगर परिषद ने घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले ही पूरा कर लिया था।फतुहा जंक्शन पर भी यात्रियों की बड़ी संख्या देखी गई, जिसके लिए RPF और GRP की टीमों ने वहां सुरक्षा सुनिश्चित की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करके अपने जीवन के शुद्धि और कल्याण की कामना की।

 
 
Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND