बिहार में 22 से 27 फरवरी तक 'साइबर सुरक्षा' थीम पर पुलिस सप्ताह का आयोजन

बिहार में 22 से 27 फरवरी तक 'साइबर सुरक्षा' थीम पर पुलिस सप्ताह का आयोजन

पटना। बिहार में 22 से 27 फरवरी तक 'साइबर सुरक्षा' थीम पर बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा करेंगे। कार्यक्रम मुख्यालय सरदार पटेल भवन के साथ-साथ राज्य के सभी 40 पुलिस जिलों में आयोजित किया जाएगा।

पहली बार नए कानूनों के तहत होगा पुलिस सप्ताह

देश में हाल ही में नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं, और यह पहला मौका है जब बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन इन नए कानूनों के तहत हो रहा है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान और अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

27 फरवरी को पटना में होगा समापन

27 फरवरी को पुलिस सप्ताह का समापन पटना के मिथिलेश स्टेडियम में किया जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आई4सी (इंटीग्रेटेड साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) के प्रमुख और अन्य साइबर विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी।

पुलिसकर्मी 25 फरवरी को लगाएंगे रक्तदान शिविर

आयोजन के दौरान 25 फरवरी को पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी रक्तदान करेंगे।

22 और 24 फरवरी को साइबर सुरक्षा पर विशेष सेमिनार

साइबर सुरक्षा को लेकर 22 और 24 फरवरी को विशेष सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें देश के शीर्ष साइबर विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

22 फरवरी को सेमिनार में मुख्य अतिथि:
  1. गृह मंत्रालय के विशेष सचिव प्रवीण वशिष्ठ – उद्घाटन संबोधन देंगे।
  2. एनसीआईआईपीसी (नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर) के डीजी नवीन कुमार सिंह – साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे।
  3. आई4सी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार – साइबर अपराध पर जानकारी देंगे।

इस पूरे आयोजन की देखरेख सीआईडी के एडीजी पारसनाथ द्वारा की जाएगी।

साइबर अपराध को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर

बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है कि बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए इस वर्ष पुलिस सप्ताह को साइबर सुरक्षा पर केंद्रित किया गया है। आम जनता को ऑनलाइन ठगी, डेटा सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND