मसौढ़ी। मसौढ़ी प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मसौढ़ी अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को दाखिल-खारिज के बदले एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। पटना से पहुंची निगरानी विभाग की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की, जिससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
निगरानी विभाग के अनुसंधानकर्ता डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि नदौल गांव निवासी रवीश कुमार ने विभाग को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी जमीन के दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार लगातार एक लाख रुपये की मांग कर रहा था और बिना घूस लिए काम करने से इनकार कर रहा था। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाने की योजना बनाई।
पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत मंगलवार को जैसे ही राजस्व कर्मचारी राजा कुमार ने अंचल कार्यालय परिसर में रवीश कुमार से रिश्वत की रकम ली, निगरानी टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मौके पर ही घूस की पूरी राशि बरामद कर ली गई। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया।
निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं आम लोगों ने निगरानी विभाग की इस पहल की सराहना की है। प्रशासनिक हलकों में इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
