पटना में डीएसपी के घर में भीषण चोरी, तीन फ्लैटों से लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

पटना में डीएसपी के घर में भीषण चोरी, तीन फ्लैटों से लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

पटना। पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में होली की छुट्टियों के दौरान भीषण चोरी की घटना सामने आई है। रोड नंबर-2 स्थित G+3 बिल्डिंग में डीएसपी कुमार संजय के फ्लैट सहित तीन फ्लैटों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। डीएसपी कुमार संजय, जो वर्तमान में रोहतास के बिक्रमगंज में पोस्टेड हैं, अपने परिवार के साथ होली मनाने गांव गए थे। उनके अलावा बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किरायेदार भी होली की छुट्टियों में अपने-अपने घर गए हुए थे, जिससे पूरी बिल्डिंग खाली पड़ी थी। आज सुबह जब कुछ किरायेदार लौटे, तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले और चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा हुआ। चोरों ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ली, जिससे फुटेज के जरिए उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चोरी की इस वारदात में तीन फ्लैटों से लाखों रुपये के कैश और ज्वेलरी चोरी हुई है। डीएसपी कुमार संजय के फ्लैट में चोरी हुई, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किरायेदार शिक्षिका रश्मि के फ्लैट से करीब 10 लाख के गहने चोरी हो गए, जो उन्होंने अपनी बेटी के लिए बनवाए थे। वैशाली निवासी किरायेदार राजीव कुमार के फ्लैट से भी करीब 10 लाख की नकदी और गहने चोरी हुए हैं। तीसरे फ्लैट के किरायेदार अभी पटना लौट रहे हैं, उनके पहुंचने के बाद चोरी के कुल नुकसान का पता चलेगा। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक कोचिंग सेंटर चलता है। चोरों ने सेंटर का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए।

डीएसपी भी पहुंचे मौके पर, पुलिस जांच में जुटी

चोरी की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के सीडीपीओ कुमार संजय अपने घर पहुंच गए। वहीं, राजीव नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि की और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन सीसीटीवी डीवीआर चोरी हो जाने से जांच थोड़ी मुश्किल हो गई है।

होली पर खाली मकानों को बना रहे निशाना

पटना समेत पूरे बिहार में होली के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई चोर गिरोह त्योहारों के दौरान खाली पड़े घरों को निशाना बनाते हैं। यह घटना भी उसी अंदाज में हुई लग रही है, जिसमें चोरों ने पूरी बिल्डिंग की रेकी कर, सुनसान वक्त में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Views: 11
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।