पूर्णिया: पिकअप चालक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 5 की मौत, 8 घायल; मामूली झगड़े के बाद रौंदा लोगों को
पूर्णिया। जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में रविवार की रात दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक पिकअप चालक ने मामूली कहासुनी के बाद 13 लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है। घटना में घायल 8 लोगों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।
घटना का पूरा विवरण
रविवार रात करीब 10 बजे धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा में पिकअप चालक सोनू कुमार और एक बाइक सवार के बीच साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। गाली-गलौज और विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सोनू को घर जाने की सलाह दी। लेकिन 10 मिनट बाद सोनू शराब के नशे में अपनी पिकअप लेकर वापस आया और सड़क के पास खड़े लोगों को तेज रफ्तार में रौंद दिया।
चश्मदीद ट्विंकल कुमार ने बताया
"झगड़े के बाद शोर सुनकर गांव के वार्ड पार्षद और अन्य लोग बाहर आए थे। विवाद सुलझने के बाद सोनू घर गया, लेकिन फिर गाड़ी लेकर लौटा और भीड़ पर चढ़ा दी। हादसे के बाद वह कालीबाग होते हुए धमदाहा की ओर भाग निकला।"
मृतकों की पहचान
घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में शामिल हैं:
- अमरदीप कुमार (7 साल), पुत्र मुकेश मुनि
- ज्योतिष ठाकुर (55 साल), पुत्र भगवान ठाकुर
- एक अज्ञात व्यक्ति
घायलों में मनीषा कुमारी, ट्विंकल कुमार, पूनम देवी, राजेश मुनि, अभिनंदन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
घर पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक अखिलेश मुनि के चाचा बिट्टू मुनि ने बताया कि अखिलेश 5 भाइयों में चौथे नंबर पर था। दिव्यांग पिता और बीमार मां के सहारे घर चलाने में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। उसकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक सोनू कुमार की तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि वह धमदाहा से फरार हो गया है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
About The Author
