किशनगंज में 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
किशनगंज। किशनगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नगर परिषद क्षेत्र में तैनात राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को मंगलवार की सुबह रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी की टीम ने आरोपी को शहर के अभिषेक होटल के पास से 2 लाख 50 हजार रुपये का रिश्वत राशि लेते पकड़ लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद राजस्व महकमे और नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
मामला खगड़ा वार्ड संख्या 22 के निवासी ओवेस अंसारी से जुड़े भूमि परिमार्जन कार्य से संबंधित है। आरोप है कि राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर पीड़ित से 2 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लगातार दबाव और परेशानियों से तंग आकर पीड़ित ने 30 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पहले पूरे मामले का गोपनीय सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 103/25 दर्ज किया गया और ट्रैप योजना तैयार की गई।
योजना के तहत मंगलवार सुबह निर्धारित स्थान पर पीड़ित को रिश्वत की राशि लेकर भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने पैसे स्वीकार किए, निगरानी विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा। कार्रवाई में पटना से पहुंची टीम शामिल थी और पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी डीएसपी विनोद कुमार पांडे ने किया।
आरोपी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए निगरानी थाना पटना ले जाया जा रहा है। इस घटना के बाद सरकारी दफ्तरों में पदस्थ कर्मचारियों में खलबली मच गई है, वहीं आम लोगों में उम्मीद जगी है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे अभियान और सख्ती बढ़ेगी।
About The Author
