रोहतास: पत्नी और पिता को गोली मारने के बाद खुद को शूट किया, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

रोहतास: पत्नी और पिता को गोली मारने के बाद खुद को शूट किया, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बिक्रमगंज,रोहतास। जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के भानस थाना क्षेत्र स्थित डिहरा गांव मंगलवार सुबह दहशत और मातम से भर गया। एक ही घर में तीन लोगों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घर से लगातार रोने की आवाज आने के बाद जब पड़ोसी इकट्ठा हुए तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी सन्न रह गए—एक ही परिवार के पति, पत्नी और पिता खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे।

मृतकों की पहचान अमित सिंह, उसकी पत्नी नीतू देवी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है। तीनों के सिर पर गोली के निशान मिले हैं। परिजनों व पुलिस जांच के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे अमित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी नीतू को गोली मारी। अचानक गूंजे फायर की आवाज के बाद घर के लोग घबराकर कमरे से बाहर निकले, तभी अमित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

पत्नी की हत्या के बाद अमित आंगन की ओर गया तो उसके पिता शालिग्राम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित का गुस्सा बेकाबू था। उसने बिना कुछ सुने पिता पर भी गोली दाग दी और उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद अमित घर के एक कोने में गया, बंदूक की नली अपनी गर्दन पर रखी और पैर से ट्रिगर दबाकर खुद को भी शूट कर लिया।

तीनों शवों को देखकर परिजन बेहोश हो गए और पड़ोसियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बीहड़ शांत गांव में भारी पुलिस बल पहुंचा। ASP अंकित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे पुलिस टीम घर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लग गई है।

अमित के बड़े भाई राजेश सिंह का कहना है कि अमित की मानसिक स्थिति कुछ समय से खराब थी और उसका इलाज बनारस में चल रहा था। वह अक्सर तनाव में रहता था और घर में छोटे-बड़े विवाद होते रहते थे। सोमवार रात भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह भयावह घटना घट गई।

दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव का माहौल शोक से भर गया है। आसपास के लोग बताते हैं कि परिवार मिलनसार और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता था, इसलिए इतनी बड़ी त्रासदी की किसी को कल्पना भी नहीं थी। तीनों की मौत से गांव ही नहीं, पूरा इलाका गमगीन है। पुलिस फिलहाल मानसिक स्थिति, घरेलू विवाद और लाइसेंसी हथियार की जांच सहित हर पहलू से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Views: 44
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND