बक्सर सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

बक्सर सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

बक्सर। घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आरपीएफ जवान की जान चली गई. बक्सर-कोचस स्टेट हाइवेपर कृतपुरा गांव के पास बाइक और डंपर की टक्कर में जवान की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक जवान की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के संगरांव गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह (37) के रूप में हुई है. हादसे की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घर में कोहराम मच गया, परिजन गहरे सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि सुधीर सोमवार की शाम ड्यूटी से लौटकर अपने गांव आए थे।

घना कोहरा बना हादसे का कारण 

मंगलवार सुबह वह श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बक्सर स्टेशन जा रहे थे. उनके साथ गांव का एक युवक भी बाइक पर सवार था. हाईवे पर घने कोहरे के कारण उनकी बाइक एक डंपर से टकरा गई. हादसे में सुधीर की जान चली गई, जबकि उनके साथी को मामूली चोटें आईं।

तीन भाइयों में सबसे छोटे थे सुधीर 

सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनका परिवार दानापुर में रहता है, जहां वह अपने परिजनों के लिए गांव से सामान लाने आए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ बक्सर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND