CID एएसपी की गाड़ी का हादसा, ड्राइवर की मौत: मोतिहारी में बॉडीगार्ड समेत पांच घायल
मोतिहारी। शनिवार की रात मोतिहारी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब CID एएसपी मो. सलाउद्दीन के काफिले की एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के चालक इम्तियाज (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का विवरण:
हादसा उस समय हुआ जब CID एएसपी मो. सलाउद्दीन अपने परिवार के साथ पटना से अपने गांव बलथर बकरीद मनाने जा रहे थे। उनके काफिले में आगे चल रही स्कॉर्पियो में उनके बॉडीगार्ड और कुछ अन्य जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो का ड्राइवर इम्तियाज नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी 40 से 50 मीटर तक फिसलते हुए सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकराकर पलट गई।
दुर्घटना की जगह:
यह हादसा बंजरिया थाना क्षेत्र के सिघिया ओवर ब्रिज पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया था, लेकिन गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा गई।
पुलिस का बयान:
बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि रात करीब दस बजे उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली। तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्भाग्यवश, ड्राइवर इम्तियाज की मौके पर ही मौत हो गई थी।
About The Author
