साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 85 की मौत

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 85 की मौत

 दिल्ली। साउथ कोरिया में रविवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जब बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई। इस दुर्घटना में 181 लोगों में से 85 के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। अन्य 94 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हुआ, जब विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के ही लैंड करना पड़ा। लैंडिंग के बाद, प्लेन रनवे पर फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया और इसके बाद विमान में आग लग गई। इस दुर्घटना के बाद, घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा गया, और बचाव कार्यों में लगी टीम ने विमान के पिछले गेट से यात्रियों को निकालने की कोशिश की। स्थानीय दमकल अधिकारियों के अनुसार, विमान में लगी आग को बुझाने में 43 मिनट का समय लगा। घटनास्थल पर बचाव कार्य अब भी जारी है। प्लेन में कुल 181 लोग सवार थे जिनमें 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री थे। विमान में सवार अधिकांश यात्री साउथ कोरिया के थे (173), जबकि 2 यात्री थाईलैंड के नागरिक थे। इस दुर्घटना के कारण मुआन एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

पिछले सप्ताह कजाकिस्तान में भी हुआ था एक बड़ा प्लेन क्रैश

इस हादसे से ठीक चार दिन पहले, 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में एक अन्य प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 67 लोग सवार थे और 38 की मौत हो गई थी। यह हादसा अजरबैजान से रूस जा रहे विमान का था, जो कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND