छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 22 नक्सली ढेर
नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी सुरक्षाकर्मियों की टीम।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर और कांकेर में 22 नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर में 18 और कांकेर-दंतेवाड़ा में 4 नक्सली मारे गए हैं। इस दौरान बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर चला ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की तलाश में बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा स्थित गंगालूर इलाके में पहुंचे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 18 नक्सलियों को मार गिराया।
अमित शाह बोले - नक्सलवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई पर जवानों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ कठोर नीति अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अगले साल 31 मार्च तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पिछले सप्ताह 17 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
इससे पहले बीजापुर जिले में पिछले सप्ताह 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली प्रतिबंधित संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य थे। सुरक्षाबलों की बढ़ती दबिश के कारण अब कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
About The Author
