औरंगाबाद के व्यवहार न्यायालय में कोर्ट की सवारी बदली: सोमवार से दिनभर की कार्यवाही में बदलाव
By Saket Kumar
On
औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय में सोमवार से एक नया दिन का सफर शुरू हुआ है। अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी कोर्ट की अवधि। पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने इस बारे में जानकारी दी। अब से हर दिन कोर्ट 10 बजे से प्रारंभ होगी, जहां दोपहर 1:30 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम रहेगा। इसके साथ ही, थाना में नए अपराधिक कानून के प्राथमिकता के अनुसार प्राथमिकता दर्ज की जाएगी और न्यायालय में भी नए अपराधिक कानून के तहत परिवाद दायर किए जाएंगे। इससे अपराध में पुरानी धाराओं का उल्लेख नहीं होगा। अधिवक्ता ने बताया कि इस नए प्रणाली से आरोप गठन और गवाही में विलम्ब न होने से वाद निष्पादन में तेजी आएगी। यह बदलाव कोर्ट की कार्यवाही में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिणाम लाने की उम्मीद को दर्शाता है।
Views: 1
Tags:
About The Author
