पटना में डबल मर्डर, लूट के दौरान घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या

ग्राहक बनकर घुसते ही की लूटपाट विरोध किया तो मार डाला

पटना में डबल मर्डर, लूट के दौरान घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या

पटना। मां-बेटी की हत्या के बाद 7 लाख की डकैती हुई है। वारदात के वक्त दोनों घर में अकेले थे। मां की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मौते से पहले बेटी ने पुलिस को बताया कि ग्राहक बनकर घर में 2 लोग दाखिल हुए थे। घुसते ही दोनों ने हमें बंधक बनाया और लूटपटा करने लगे। मां और मेरे साथ मारपीट करने लगे। अलमारी की चाबी मांगी और करीब 60 हजार कैश और 6 लाख के जेवर लेकर भागने लगे। मैंने और मां ने इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया। और भाग निकले। nवारदात के वक्त 80 साल की मंती देवी और 50 साल की उनकी बेटी पूनम झा घर पर अकेले थे। पूनम बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबारी विभाष चंद्र झा की पत्नी थीं जबकि मंती उनकी सास थीं। लुटेरे जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR भी उखाड़कर ले गए। घटना फुलवारीशरीफ थाना के उफरपुर स्थित सबरी नगर में सोमवार की रात काे हुई। मंती ने माैके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पूनम काे गंभीर हालत में पारस अस्पताल ले जाया जहां उनकी भी माैत हाे गई। झा की जमाल राेड पर बेकरी और कंफेक्शनरी का काराेबार है। सबरीनगर में स्थित तीन मंजिला मकान के नीचे बेकरी और कंफेक्शरी का गाेदाम है, जहां कच्चा माल रहता है। बताया जा रहा है कि विभाष चंद्र झा की पत्नी मूल रूप से भागलपुर के सुल्तानगंज के रहने वाले हैं। उनका एक बेटा गुरुग्राम में एक एयरलाइंस में इंजीनियर है।

पुलिस को आशंका : लूट के तरीके बता रहे कि अपराधी परिचित ही थे

जिस तरह से मां-बेटी की हत्या की गई है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हे हत्यारे परिचित हैं। यही नहीं करीबी भी हैं। पूनम ही घर से कारोबार देखती थी जबकि झा जमाल राेड में कारोबार देखते थे। लुटेराें काे इस बात की जानकारी थी कि झा रात में किस वक्त घर आते हैं। का अपराधी  इस बात की भी जानकारी थी कि घर में कहां पर DVR लगा है। साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधी DVR उखाड़कर ले गए। आसपास किसी भी घर में सीसीटीवी लगा हुआ नहीं है। लूट और डबल मर्डर के बाद आसपास के इलाको में अफरातफरी मच गई। पुलिस काे आशंका है लूटपाट का विरोध करने पर घटना हुई है। उनके अनुसार, वारदात के पीछे काेई परिचित हाे सकता है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts