भारत VS हांगकांग मुकाबला आज टीम इंडिया की निगाहें टॉप- 4 में जगह बनाने

भारत VS हांगकांग मुकाबला आज टीम इंडिया की निगाहें टॉप- 4 में जगह बनाने

स्पोर्ट्स।  10 महीने पहले मिली हार का पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने के बाद आज एशिया कप में भारतीय टीम हांगकांग से भिड़ेगी। हांगकांग ने क्वॉलिफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप के मुख्य दौर में जगह बनाई थी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।

एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार भारत-हांगकांग मैच
सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए थे। पुराने साथी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोनों ने शानदार शतक जड़ा था। धोनी 109 पर नाबाद रहे थे, तो वहीं रैना ने 101 रन बनाए थे। बाद में हांगकांग की पूरी टीम केवल 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था। इसके बाद 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था। 50-50 ओवर के उस मुकाबले में भारत ने शिखर धवन के 127 रन की बदौलत 285 का स्कोर खड़ा किया था। हांगकांग की टीम ने भी रन चेज के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए थे। इस तरह भारत को 26 रन से जीत मिली थी। एशिया कप 2018 के ग्रुप मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ शतक जड़ने वाले शिखर इस बार टीम में नहीं चुने गए हैं।

हांगकांग की 17 सदस्यों वाली टीम में सारे खिलाड़ी बाहरी
हांगकांग ने एशिया कप के लिए जो 17 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें एक भी खिलाड़ी हांग कांग का नहीं है। एशिया कप के लिए चुनी हांगकांग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं, 4 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और एक खिलाड़ी ब्रिटिश मूल का है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना चाहेंगी दोनों ही टीमें
पिच की बात करें तो फिर एक बार टॉस का बॉस बनने वाली टीम मुकाबले में बढ़त हासिल कर सकती है। इतिहास की बात करें तो दूसरी इनिंग में चेज करने वाली टीम को आसानी होती रही है। एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच में एक और बात निकल कर आई थी। दरअसल पाकिस्तानी कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम ने टॉस हारते ही मानो जीत की उम्मीद छोड़ थी। उनकी बॉडी लैंग्वेज डाउन दिखाई पड़ रही थी, जैसे मानो उन्होंने मुकाबला शुरू होने से पहले ही हथियार डाल दिए हों। आज के मुकाबले में दर्शकों को उम्मीद रहेगी कि जो भी टीम टॉस हारे, वह पूरी ताकत के साथ मैच में उतरे।

अब आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 पर निगाह डालिए...
रविवार की रात एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर अपने अभियान की शुरुआत की थी। ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या भारत की जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए, फिर दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कप्तान रोहित और विराट नहीं खेल सके थे बड़ी पारी
पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के चक्‍कर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गए। दोनों का विकेट मोहम्मद नवाज ने झटका। कप्तान रोहित ने 12 रन बनाए तो वहीं, विराट के बल्ले से 34 गेंद में 35 रन निकले। एक बार फिर कोहली भारत के लिए मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए। जिस तेजी से टी-20 मुकाबलों में इन दोनों खिलाड़ियों से खेलने की अपेक्षा की जाती है, दोनों ऐसा कर पाने में नाकाम रहे थे। आज हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों से इंडियन खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts