जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुने गए 1 दिसंबर को पद संभालेंगे
ICC के पांचवे भारतीय चेयरमैन बनेंगे जय शाह
दिल्ली। जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। ICC ने पुष्टि की है कि शाह 1 दिसंबर 2024 को पद ग्रहण करेंगे। फिलहाल, जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं और 2019 से इस पद पर कार्यरत थे। शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI के सचिव पद के लिए नई नियुक्ति की जाएगी। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष और अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली को संभावित रूप से BCCI का नया सचिव बनाया जा सकता है। शाह के पद छोड़ते ही उनकी नियुक्ति की संभावना बढ़ गई है।
ICC के मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त
ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो जाएगा। बार्कले ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह लगातार तीसरी बार इस पद पर नहीं रहेंगे। वह 2020 से ICC चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे और नवंबर में अपने पद से त्यागपत्र देंगे।
शाह के लिए निर्विरोध चयन
ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख के दिन जय शाह के अलावा किसी अन्य ने नॉमिनेशन फाइल नहीं की। इस वजह से शाह को निर्विरोध चुना गया। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का भी हिस्सा हैं।
शाह का बयान
जय शाह ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ICC का चेयरमैन चुने जाने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ। मेरा उद्देश्य क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने और वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा।" शाह ने यह भी कहा कि 2028 में क्रिकेट का ओलिंपिक में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि होगी, जिसे वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा।
ICC के पांचवे भारतीय चेयरमैन बनेंगे जय शाह
जय शाह ICC के पांचवे भारतीय चेयरमैन होंगे। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन, और शशांक मनोहर ने ICC के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला था। 35 वर्षीय शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन भी होंगे।
BCCI सचिव पद पर संभावित नियुक्ति
शाह के ICC चेयरमैन बनने के साथ ही BCCI सचिव के पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, जेटली BCCI के नए सचिव बनने की संभावना है।
About The Author
