धनबाद: कतरास एरिया के कांटापहाड़ी में बड़ा हादसा, भू-स्खलन से पांच की मौत

धनबाद: कतरास एरिया के कांटापहाड़ी में बड़ा हादसा, भू-स्खलन से पांच की मौत

धनबाद। बीसीसीएल के कतरास एरिया के कांटापहाड़ी में शुक्रवार को एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी डंप में अचानक हुए भू-स्खलन ने पांच मजदूरों की जान ले ली। हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर उसे रोकना पड़ा। शनिवार सुबह फिर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

चश्मदीदों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब अवैध खनन के लिए करीब 30 से 35 मजदूर एक चाल (खनन क्षेत्र) में घुसे हुए थे। सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक चाल धंस गई, जिससे कई मजदूर मलबे में फंस गए। इसके चंद मिनटों बाद ही मुंडा धौड़ा में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई, जिससे आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए। सात से आठ लोग दरारों में समा गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला।

इसी दौरान परियोजना के हॉल रोड पर बनी चट्टान खिसककर सर्विस वैन से जा टकराई। वैन कई बार पलटते हुए करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वैन में चालक समेत सात लोग सवार थे। चट्टान गिरने और वैन पलटने से लोग बाहर गिरते गए, दो लोग गिरती चट्टानों के बीच हॉल रोड के नीचे फंस गए। देर शाम तक उन्हें निकालने का प्रयास जारी रहा। हादसे में वैन के परखचे उड़ गए। उसे बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इंजन और अन्य सामान पानी में ही रह गए।

मृतकों की पहचान स्वरूप गोप (28), अमन कुमार सिंह (28), राहुल कुमार और चालक गया प्रसाद के रूप में की गई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल का बचाव दल मौके पर पहुंचा। भू-स्खलन से हॉल रोड बंद होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर से रास्ता बनाकर शवों और वैन को बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। गोविंदपुर एरिया के जीएम केके सिंह को पुलिस की मदद से वहां से सुरक्षित निकाला गया। वहीं आउटसोर्सिंग कंपनी के अफसरों का अता-पता नहीं चल सका।

स्थिति को संभालने के लिए कतरास, तेतुलमारी, अंगारपथरा, बरोरा, सोनारडीह, मधुबन सहित आसपास के थानों की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम को बुलाया गया। बीसीसीएल एरिया 4 के जीएम राजकुमार अग्रवाल, बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू और सांसद ढुलू महतो देर रात तक मौके पर डटे रहे और पूरी स्थिति की जानकारी लेते रहे।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts