धनबाद: झरिया में स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
धनबाद। झरिया के चौथाई कुली स्थित थाना मोड़ के पास गुरुवार को एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय वैन में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार, वैन का ड्राइवर विजय कुमार साव बच्चों को डिनोबिली स्कूल छोड़ने के बाद वैन को चौथाई कुली के पास चक्का मरम्मत के लिए खड़ा कर घर चला गया था। कुछ देर बाद अचानक वैन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल बैरिकेडिंग कर लोगों को जलती वैन से दूर किया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय निवासी मोहम्मद शौकत ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
About The Author
