कोडरमा: रूपनडीह में बैनर हटाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस समेत कई घायल

कोडरमा: रूपनडीह में बैनर हटाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस समेत कई घायल

कोडरमा।  झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड स्थित रूपनडीह गांव में बुधवार को बवाल मच गया। बैनर हटाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त झड़प हो गई, जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन नियंत्रण में है। प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि स्थिति न बिगड़े। साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इलाके में सख्ती, पुलिस बल की तैनाती

घटना के बाद प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह न फैलने देने के लिए सतर्कता बरती है। गांव में पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है, ताकि कोई नया विवाद न हो। कोडरमा के रूपनडीह में हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने के प्रयास कर रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts