लातेहार: बकरी चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

लातेहार: बकरी चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

 

जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के दतिया निवासी सलीम खान (40) के रूप में हुई है। घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

सलीम दो माह पहले अपने परिवार के साथ गोविंद प्रसाद साहू के ईंट भट्ठे में काम करने लातेहार आया था। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की रात वह गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह और अमरेश सिंह के घर में घुसा और बकरी चुराने की कोशिश करने लगा। इस दौरान घरवालों को भनक लग गई और उन्होंने शोर मचाया। कुछ ही देर में गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए और सलीम को पकड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा

घटना की जानकारी ईंट भट्ठा मालिक गोविंद साव को मिली, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो सलीम गंभीर रूप से घायल पड़ा था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए लातेहार ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts