झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश एम एस रामचन्द्र राव 25 सितंबर को लेंगे शपथ

झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश एम एस रामचन्द्र राव 25 सितंबर को लेंगे शपथ

रांची। जस्टिस एम एस रामचंद्र राव 25 सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में पद ग्रहण करने जा रहे हैं। इस अवसर पर राज्यपाल उन्हें राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जस्टिस रामचंद्र राव का स्थानांतरण हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से झारखंड हाईकोर्ट किया गया है। वर्तमान में झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त है, और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं। जस्टिस रामचंद्र राव के झारखंड हाईकोर्ट में स्थानांतरण की सिफारिश 11 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। उनके कार्यकाल के दौरान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों को तेज करने और लंबित मामलों के समाधान की अपेक्षाएं की जा रही हैं। जस्टिस रामचंद्र राव के अनुभव और क्षमताओं से झारखंड हाईकोर्ट को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है। उनके नेतृत्व में न्यायिक प्रक्रियाओं में सुधार और अधिक पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है, जिससे राज्य की जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय प्राप्त हो सकेगा।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts