फुलवारी शरीफ में NIA की छापेमारी, पेट्रोल लाइन से हिरासत में लिया गया एक और संदिग्ध
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ में छापा मारा है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में छापा मारा है. रेड की अगुआई सीनियर एसपी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पेट्रोल लाइन इलाके से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले IB के अलर्ट के बाद छापा मार कर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में 2 संदिग्धों को पकड़ा गया था. इनकी पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के तौर पर की गई है. इनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बताए गए हैं. इन पर आतंकी प्रशिक्षण देने का आरोप है. अब तक पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से आतंकी गतिविधियां में संलिप्त होने के आरोप में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है. एक संदिग्ध को गुरुवार को तो 2 संदिग्ध को बुधवार को ही हिरासत में लिया गया था. जानकारी के अनुसार, आईबी ने अपने इनपुट में 12 सदस्यीय साउथ इंडियन टीम के फुलवारी शरीफ पहुंचने की खुफिया सूचना दी थी. इसके बाद एनआईए सतर्क हो गई थी. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके इरादे काफी खतरनाक थे. संदिग्ध आतंकियों ने इस बार फुलवारी शरीफ को टार्गेट किया था. इनकी साजिश फुलवारी शरीफ में दंगा फैलाने की थी, लेकिन चौकस खुफिया एजेंसी को पहले ही इनके मंसूबों के बारे में पता चल गया. संदिग्धों की साजिश को समय रहते ही डिकोड कर लिया गया.
About The Author
