सदर विधायक के आग्रह पर श्री सीमेंट ने कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध कराई दवा समेत विभिन्न सामग्रियां

इस वर्ष कोरोना रोकथाम पर 15 लाख रुपए खर्च कर चुकी है श्री सीमेंट

सदर विधायक के आग्रह पर श्री सीमेंट ने कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध कराई दवा समेत विभिन्न सामग्रियां

औरंगाबाद। सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के आग्रह पर श्री सीमेंट लिमिटेड ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा कोविड-19 से बचाव व इस बीमारी से लड़ने हेतु दवा तथा अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई हैं। इन सामग्रियों में एक हजार सैनिटाइजर बोतल, 2000 मास्क, 1000 पैकेट कोविड-19 दवा शामिल हैं। मौके पर श्री आनंद शंकर ने कंपनी प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए इसे सराहनीय पहल बताया है।

उन्होनें कहा कि महामारी की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मैंने श्री सीमेंट प्रबंधन से आग्रह किया था कि सीएसआर के तहत दवाइयों एवं कोरोना से बचाव हेतु सामग्रियों का वितरण औरंगाबाद विधानसभा में करवाया जाए। इसी कड़ी में श्री सीमेंट प्रबंधन ने सामग्रियां उपलब्ध कराई हैं। इन सामग्रियों का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदी के माध्यम से कराया जायेगा। यूनिट इंचार्ज ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने बताया कि कंपनी  लोगों के मदद हेतु लगातार कार्य कर रही है। इस संकट काल में 15 लाख रुपए कोरोना रोकथाम पर खर्च किए गए हैं। अरुण चोपड़ा (उप महाप्रबंधक) ने कहा कि दोनों लहर में लोगों की सहायता की गई है। कोविड-19 संक्रमण काल में कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर (यूनिट इंचार्ज) ज्ञानेंद्र मोहन खरे, (उप महाप्रबंधक) अरुण चोपड़ा, कर्मी विजय निशांत, देशराज यादव, सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

 
 
Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts