बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ाने के लिए पशुपति पारस और शाहनवाज हुसैन ने की बैठक

बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ाने के लिए पशुपति पारस और शाहनवाज हुसैन ने की बैठक

पटना. बिहार में फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री को तेजी से आगे बढ़ाने और एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर्स तैयार करने को लेकर दिल्ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बीच बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना  के तहत बिहार में एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर्स की स्थापना के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श के साथ यह भी तय हुआ कि यथाशीघ्र पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के बीच उच्च स्तरीय बैठक होगी। साथ ही पटना में इस सेक्टर के बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में एक फूड प्रोसेसिग कॉन्क्लेव भी किया जाएगा ।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर्स योजना से बिहार के किसानों को बहुत लाभ हो सकता है। साथ ही फूड प्रोसेसिग इकाइयों की स्थापना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर्स की स्थापना के लिए 1० एकड़ जमीन की जरूरत होगी और यहां 25 करोड़ या इससे ऊपर की लागत की कम से कम पांच खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना का लक्ष्य होगा। योजना के मुताबिक हर एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर में राज्य और केंद्र मिलकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज, क्Tघ्, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, टेट्रा पैक, सोîटग, ग्रेडिग जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएंगे। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एग्रो प्रोसेसिग क्लस्टर योजना देश के किसानों के घर खुशहाली लाएंगे, साथ ही राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts