बालू लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बालू लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को रौंदा, मौके पर हुई मौत

औरंगाबाद। बालू लदे एक ट्रैक्टर ने एक सिपाही को कुचल दिया। दाउदनगर थाना में तैनात जिला पुलिस बल के जवान, 29 वर्षीय दीपक सिंह की इस हादसे में मौत हो गई। दीपक सिंह खनन विभाग में पदस्थापित थे और उनकी ड्यूटी सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में अवैध खनन को रोकने के लिए लगी हुई थी। यह घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खदेड़ने के क्रम में यह दुर्घटना हुई। मृतक सिपाही भोजपुर जिले के आरा के सरैया थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव के निवासी थे, जो दाउदनगर में तैनात थे। घटना के समय, पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया। मूसेपुर खैरा के पास सिपाही दीपक सिंह ने वाहन से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तभी ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया। यह घटना इतनी अचानक हुई कि दीपक सिंह को संभलने का मौका नहीं मिला और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की डायल 112 की टीम ने तुरंत दीपक सिंह को उठाकर दाउदनगर के निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई।जिस व्यक्ति के ट्रैक्टर से यह घटना हुई है, उसकी पहचान कर ली गई है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

दीपक सिंह के निधन पर परिवार और सहयोगियों में शोक

दीपक सिंह के निधन से उनके परिवार और सहयोगियों में शोक व्याप्त है। पुलिस विभाग ने उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और इस घटना की गहन जांच की जा रही है ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। इस घटना ने जिले में अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और भी तेज कर दिया है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts