बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आज छठा दिन

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आज छठा दिन

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आज छठा दिन है। आज पीसीबी और पीसीएम ग्रुप के छात्रों की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। आज पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 तक चलेगी। वही द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास, विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कृषि एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 05:15 बजे तक चलेगी। अब तक कुल 183 छात्र-छात्राओं को किया जा चुका निष्कासित। बिहार बोर्ड द्वारा नकल करते हुए पहले दिन कुल 51, दूसरे दिन 39, तीसरे दिन 45, चौथे दिन 26 और पांचवे दिन 22 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया था। कुल मिलाकर अब तक 183 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया जा चुका है। मंगलवार को दोनों पाली में 9 जिलों से 22 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये। इसमें औरंगाबाद और गोपालगंज से 5, भोजपुर, नवादा और जहानाबाद से 2 मधेपुरा, खगड़िया और पटना से 1 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गये। वहीं, चार जिलों से चार परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये। इसमें भोजपुर, जमुई, गया और जहानाबाद से एक-एक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये है। रसायन शास्त्र में 41 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल। पटना में कल मंगलवार को दोनों फलियां की परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से हुआ। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के 41,850 परीक्षार्थियों के लिए रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के 28,637 परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts