औरंगाबाद: शादी का झांसा देकर रेप, दो गिरफ्तार, पीड़िता की बहन के देवर पर आरोप
औरंगाबाद। औरंगाबाद में पुलिस ने एक बड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेप के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में मुख्य आरोपी संटू कुमार और उसके पिता मुन्ना पासवान शामिल हैं। यह मामला औरंगाबाद के रफीगंज इलाके का है, जहां पीड़िता ने संटू कुमार, उसके पिता मुन्ना पासवान, मां विमली देवी और भाई मंटू पासवान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।
घटना का विवरण
पीड़िता के अनुसार, संटू कुमार उसकी बहन का देवर है और दोनों के बीच पहले से बातचीत होती थी। संटू ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। घटना की शुरुआत एक जून को हुई जब संटू रात में पीड़िता के घर आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद संटू ने पीड़िता को बहलाकर सूरत ले जाने का प्लान बनाया, जहां उसने मंदिर में शादी करने का वादा किया। पीड़िता ने बताया कि सूरत में उसे करीब 10 दिनों तक हेवडा भवन सोनी पार्क के पास रखा गया। इस दौरान संटू ने उसे कई बार भरोसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। जब संटू के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने दहेज के बिना शादी करने से इनकार कर दिया और संटू पर भी दबाव डाला।
घटना का परिणाम
दबाव में आकर संटू ने पीड़िता को मुगलसराय स्टेशन पर छोड़ दिया और वहां से भाग गया। पीड़िता अकेले ट्रेन से वापस रफीगंज आई और अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने संटू और उसके परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने शादी करने से मना कर दिया और गाली-गलौज तथा धमकाने लगे।
पुलिस की कार्रवाई
प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कांड संख्या 267/24 दर्ज की गई। इस कांड के मुख्य आरोपी संटू पासवान और मुन्ना पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समाज में एक संदेश गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।
About The Author
