औरंगाबाद सड़क हादसे में 2 घायल, हालत गंभीर
औरंगाबाद। औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना के रायपुरा गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर हो गई। इस हादसे में साला बहनोई गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना बुधवार दोपहर की है। जख्मी लोगों की पहचान अरवल के तबकला गांव निवासी गुड्डू रजक तथा उसका साला रायपुर गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में की गई। घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को दी गई है जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक का चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजन अस्पताल पहुंचे तथा दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार ले जाया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को सर में गंभीर चोटे आई हैं।
About The Author
