सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की हुई मौत
औरंगाबाद। सड़क हादसे में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मौत मंगलवार सुबह हो गई। मृतक 4० वर्षीय शिक्षक मुकेश कुमार रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले शिक्षक गांव के ही युवक का बारात गया था। जहां से वह पिकअप वाहन में सवार होकर लौट रहा था। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा समीप एनएच 139 पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसके कारण पिकअप में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई थी, जबकि उक्त शिक्षक पिकअप के नीचे दब गया था। जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था, लेकिन पिकअप में सवार अन्य लोग उसे बचाने के बजाय छोड़कर फरार हो गए। वहीं, शिक्षक काफी देर तक पिकअप के नीचे फंसा रहा। काफी देर के बाद उसके चीखने की आवाज सुनकर एक बाइक सवार ने बांइक रोककर देखा तो इसकी जानकारी अन्य लोगों को दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों तथा स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह जख्मी को बाहर निकाला गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन उसे पटना ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
About The Author
