औरंगबाद में नहर के संचालन के लिए टीम गठित
मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी करेंगे निगरानी
औरंगाबाद। निज संवाददाता.
औरंगाबाद जिले के विभिन्न नहरों एवं कैनाल के फाटक को स्थानीय लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से बंद कर देने और अन्य रास्ते खोल देने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। जिस कारण नहर एवं कैनाल के सुचारू रूप से संचालन में अनावश्यक कठिनाई उत्पन्न हो रही है एवं इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। औरंगाबाद जिले के विभिन्न नहरों एवं कैनालों विशेषकर फाटकों पर विशेष निगरानी बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर इन स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल औरंगाबाद, सोन कमांड क्षेत्र, सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल औरंगाबाद, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल मदनपुर, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल नवीनगर, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल अंबा, बटाने शीर्ष कार्य प्रमंडल हरिहरगंज, सिचाई यांत्रिक प्रमंडल औरंगाबाद, पुनपुन बैराज गोह से संबंधित कैनाल एवं विभिन्न फाटकों पर गस्ती करने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रमण्डल क्षेत्र के नहरों/कैनालों विशेषकर फाटकों पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी सुनिश्चित करेंगे। ताकि नहरों/कैनालों पर नाजायज ढंग से किसी व्यक्ति के द्वारा फाटक बंद न किया जा सके। साथ ही शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
About The Author
