बेगूसराय: भाजपा नेता की बेटी पर रात में घर के अंदर एसिड अटैक, 20 प्रतिशत झुलसी, दो संदिग्ध हिरासत में

बेगूसराय: भाजपा नेता की बेटी पर रात में घर के अंदर एसिड अटैक, 20 प्रतिशत झुलसी, दो संदिग्ध हिरासत में

बेगूसराय। जिले से सामने आई है, जहां शनिवार देर रात बखरी नगर परिषद क्षेत्र के मक्खाचक मोहल्ला वार्ड संख्या-23 में दो अपराधियों ने भाजपा नेता संजय सिंह राठौर की 24 वर्षीय बेटी पल्लवी राठौर पर एसिड अटैक कर दिया। छात्रा ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी और घटना के समय अपने घर में सो रही थी।एसिड हमले में पल्लवी की आंख, छाती और एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा करीब 20 प्रतिशत तक जल चुकी है। इलाज के लिए पहले उसे हिमालया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में स्थिति गंभीर देख उसे जिले के एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया।

घर की खिड़की से डाला गया एसिड, CCTV में दिखे काले कपड़ों में हमलावर

इस जघन्य वारदात की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा गया कि दो युवक काले कपड़ों में पल्लवी के घर के पास घूमते नजर आए। बताया जा रहा है कि खिड़की के रास्ते हाथ डालकर हमलावरों ने सो रही छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया। फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर पहचान में जुटी है और इलाके में छानबीन कर रही है।पुलिस को शक है कि यह हमला किसी जान-पहचान वाले ने ही किया है, क्योंकि हमलावर को यह पता था कि छात्रा किस कमरे में सो रही है। हालांकि, पल्लवी के परिजन इस मामले पर मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं।

दर्द से तड़प उठी छात्रा, पिता ने बताया रात दो बजे की घटना

पीड़िता के पिता संजय सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बेटी के बगल वाले कमरे में सोए थे। अचानक दो बजे रात में पल्लवी के चीखने की आवाज आई। जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह दर्द से छटपटा रही थी और बार-बार कह रही थी कि उसके शरीर पर किसी ने कुछ फेंका है जिससे बहुत जलन हो रही है। परिवार वाले तुरंत उसे लेकर हिमालया अस्पताल पहुंचे।हिमालया अस्पताल के निदेशक डॉ. आशित ने बताया कि छात्रा का चेहरा, गला और हाथ बुरी तरह झुलस गया है। आंख की पहली परत पर असर हुआ है, जिसका तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन में सूजन और बढ़ सकती है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। SDPO कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद SP मनीष भी बखरी पहुंचे, हालांकि उन्होंने पीड़िता से मुलाकात नहीं की।

राजनीतिक हलचल, तेजस्वी यादव ने सरकार पर उठाए सवाल

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा को बस चुनाव दिख रहा है और जनता अपराध की चपेट में है। तेजस्वी ने सवाल किया कि जब भाजपा नेता की ही बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?भाजपा जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य और जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने घटना की निंदा की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बखरी क्षेत्र में स्मैकर गैंग सक्रिय है और टाइगर मोबाइल की स्थिति बेहद खराब है, जिससे लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार
औरंगाबाद।  गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को गया...
औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद : लू और भीषण गर्मी से निपटने को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
औरंगाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया हिस्सा, योजनाओं की दी गई जानकारी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को किया समर्पित तथा बिहार को चार नई ट्रेनों की दी सौगात