कैमूर: कुंभ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, पांच लोग घायल

कैमूर: कुंभ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, पांच लोग घायल

कैमूर। कैमूर जिले में कुंभ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा एनएच-19 पर कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार श्रद्धालु और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी 15 वर्षीय मौपीया राय, 33 वर्षीय सुभाष प्रमाण, 43 वर्षीय मौसमी राय और 55 वर्षीय सुभाष गंगा उपाध्याय के रूप में हुई है। वहीं, ट्रैक्टर चालक 42 वर्षीय बसंत साह, जो कैमूर जिले के हाटा गांव का रहने वाला है, उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की कार वाराणसी की ओर जा रही थी, जबकि ट्रैक्टर हाईवे पर अचानक मुड़ गया, जिससे तेज रफ्तार कार सीधी ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रैक्टर भी पलट गया।

पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही कुदरा पुलिस और एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया।

हादसे के बाद सड़क पर जाम

एनएचएआई के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

कुदरा थाने के पीटीसी कुमार सांतु के अनुसार, कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं और सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की स्थिति में सुधार होते ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND