गया: 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 27 मार्च से, देशभर की 58 टीमें लेंगी भाग
गया। गया एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। 27 से 30 मार्च तक जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ और गया जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।
बिहार कबड्डी संघ ने बनाई आयोजन समिति
बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आयोजन अध्यक्ष की भूमिका जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रवींद्र सिंह राठौर निभाएंगे। वहीं, आयोजन सचिव के रूप में आनंद शंकर तिवारी और संयोजक के रूप में जितेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।
58 टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धा
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से कुल 58 टीमें भाग लेने वाली हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) समेत विभिन्न राज्यों की टीमें इस चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने के लिए पहुंचेंगी। बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजन स्थल को भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल अनुभव मिल सके।
गया में कबड्डी का बढ़ता प्रभाव
गया और बिहार में कबड्डी खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। राज्य से कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा। बिहार राज्य कबड्डी संघ का भी मानना है कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें खेल के प्रति अधिक प्रेरणा मिलती है।
About The Author
