गया: किराना व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गया: किराना व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गया। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड नंबर 11 में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। दुकान बंद करने के दौरान घात लगाकर बदमाशों ने उन पर पीछे से गोली चला दी। गोली धर्मेंद्र सिंह के कंधे और पीठ के बीच लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।

बदमाशों ने पीछे से की फायरिंग, बाइक से हुए फरार

स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वे पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही धर्मेंद्र सिंह ने दुकान बंद करनी शुरू की, बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे घायल होकर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर गलियों के रास्ते से बाइक पर फरार हो चुके थे।

गंभीर हालत में गया मेडिकल कॉलेज रेफर

परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल धर्मेंद्र सिंह को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, बदमाशों की तलाश जारी

वारदात की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि व्यवसायी को गोली मारने की पुष्टि हुई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views: 5
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433