बिहार कैबिनेट की बैठक में 146 प्रस्तावों पर मुहर, 7 मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास योजनाओं को स्वीकृति
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 146 प्रस्तावों पर मुहर लगी। यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से शुरू हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रगति यात्रा से जुड़े 120 प्रस्तावों को मंजूरी
बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को मंजूरी दी गई। इनमें 7 नए मेडिकल कॉलेज, 9 डिग्री कॉलेज, 17 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और 9 अटल कला भवन के निर्माण को स्वीकृति मिली।इसके अलावा 24 धार्मिक स्थलों के विकास, 6 नदियों की उड़ाही (ड्रेजिंग) और 7 उद्योगों के विस्तार की भी मंजूरी दी गई।
PMCH अधीक्षक को मिला एक्सटेंशन
कैबिनेट ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के अधीक्षक डॉक्टर IS ठाकुर को एक साल का सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया।
कैबिनेट के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रस्ताव पास
अब तक के कैबिनेट इतिहास में यह बैठक सबसे अधिक एजेंडों वाली रही। इससे पहले सबसे ज्यादा 137 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
बजट सत्र 28 फरवरी से, नए विधेयकों पर होगी चर्चा
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिन पर चर्चा के बाद कैबिनेट की अगली बैठक में अंतिम स्वीकृति मिल सकती है।
पिछली कैबिनेट बैठक में सड़क निर्माण को मिली थी मंजूरी
गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठक 13 फरवरी को हुई थी, जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 11,251 खराब सड़कों के पुनर्निर्माण को मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना की कुल लागत 17,266 करोड़ रुपये थी, जिससे 37 जिलों की 19,867 किलोमीटर लंबी सड़कों का अगले 7 सालों तक रखरखाव किया जाएगा।
About The Author
