किराना व्यवसायी से 70 हजार की लूट

किराना व्यवसायी से 70 हजार की लूट

पटना। दानापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े किराना व्यवसायी से 70 हजार रुपए की लूट हुई है। विरोध करने पर दुकानदार और उसके एक साथी को अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। पीड़ित संतोष कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।

जबरन काउंटर से पैसा निकाल लिया

संतोष कुमार ने बचाया कि आज दोपहर 1:30 बजे के करीब मैं अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान पांचुचक और उसके आसपास के रहने वाले बिहारी राय, कृष्णा राय, रामजी राय, हन्नी राय, दिनेश राय, पिंटू कुमार और विकास कुमार के साथ आठ दस अज्ञात लोग अचानक मेरे दुकान में घुस गए। जबरन काउंटर से 70 हजार नगद निकाल लिया।

बकाया रुपए मांगने पर घटना को दिया अंजाम

उन्होंने आगे कहा कि विरोध करने पर भतीजा सोनू कुमार और उसके दोस्त आयुष को पिस्टल से बट से सिर पर मारकर लहूलुहान कर दिया। हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी भाग गए। दिनेश राय मेरे चाचा के साथ मिलकर पहले काम करता था। उसके पास करीब तीस लाख का बकाया है। रुपए मांगने पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मेरे दोस्त को भी मारपीट कर घायल कर दिया- पीड़ित

वहीं, घायल सोनू ने बताया कि दुकान में बैठा था अचानक कुछ लोग आए और मुझे बेल्ट से मारने लगे। मेरे दोस्त को भी मारपीट कर घायल कर दिया है। 70 हजार कैश के साथ कुछ सामान भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि किराना व्यवसासी से मारपीट और रुपए छीनने का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433