पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2
On
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति सेवानिवृत्ति के करीब दो महीने बाद हुई। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
अगले आदेश तक बनी रहेगी नियुक्ति
सरकारी आदेश के अनुसार, शक्तिकांत दास की यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जब तक कोई नया निर्देश जारी नहीं होता, तब तक वह अपने पद पर बने रहेंगे।
कौन हैं शक्तिकांत दास?
शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1980 बैच के अधिकारी हैं। वह दिसंबर 2018 में RBI के गवर्नर बने थे और दिसंबर 2023 में उनका कार्यकाल पूरा हुआ। इससे पहले, वह वित्त मंत्रालय में विभिन्न उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं और आर्थिक नीति निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है।
Views: 2
Tags:
About The Author
