वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार सातवां बजट: युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं, पहली नौकरी पर मिलेगा EPFO में 15 हजार रुपए का योगदान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार सातवां बजट: युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं, पहली नौकरी पर मिलेगा EPFO में 15 हजार रुपए का योगदान

दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना सातवां बजट पेश किया। उन्होंने कहा, "भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है और हमें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए चुना है।" सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती पर जोर दिया, जो कठिन समय में भी स्थिर और मजबूत बनी हुई है।

बजट की मुख्य बातें

1. पहली नौकरी के लिए विशेष प्रावधान

सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की। जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है और जो पहली बार EPFO में रजिस्टर होंगे, उन्हें 15 हजार रुपये की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।

2. शिक्षा में सुधार

जिन छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, उन्हें लोन मिलेगा। इसके लिए ई-वाउचर्स जारी किए जाएंगे, जो हर साल एक लाख छात्रों को मिलेंगे। लोन की ब्याज दर पर सरकार 3 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी।

3. किसान, महिला और गरीबों के लिए योजनाएं

किसान, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी और 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम की घोषणा की गई है।

MSME के लिए विशेष घोषणाएं
  • MSME को बिजनेस जारी रखने के लिए स्पेशल क्रेडिट प्रोग्राम।
  • मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई।
  • सिडबी की पहुंच बढ़ाने के लिए अगले 3 साल में नई ब्रांच खोली जाएंगी, जिनमें से 24 ब्रांच इस साल खुलेंगी।
  • 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद दी जाएगी।
  • फूड सेफ्टी लैब खोलने के लिए MSME को सहायता प्रदान की जाएगी।
  • ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर नई स्कीम लाई जाएगी।
रोजगार और कौशल विकास पर जोर

वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 5 नई योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

इंटर्नशिप के अवसर

सरकार ने इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान किया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को उनके करियर के शुरुआती दौर में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा।

अर्थव्यवस्था की स्थिरता और वृद्धि

सीतारमण ने कहा, "भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है। मुद्रास्फीति स्थिर है और 4% के लक्ष्य की ओर है।"

कृषि और प्राकृतिक खेती पर फोकस

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले एक साल में एक करोड़ किसान नेचुरल फार्मिंग से जुड़ेंगे। दाल और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस किया जाएगा। सरकार का फोकस सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर होगा। अपने भाषण के अंत में कहा कि सरकार गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश कर रही है। रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की इन योजनाओं से युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts