सीएम हेमंत सोरेन 289 उम्मीदवारों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, छह वेब पोर्टल भी होंगे लॉन्च

सीएम हेमंत सोरेन 289 उम्मीदवारों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, छह वेब पोर्टल भी होंगे लॉन्च

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नगर सेवा में चयनित 289 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम सचिवालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को इस संबंध में पहले ही सूचना दी जा चुकी है। इन उम्मीदवारों का चयन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से किया गया है। कार्यक्रम दोपहर में आयोजित होगा, जिसमें सीएम स्वयं उपस्थित रहकर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

छह वेब पोर्टल होंगे लॉन्च, जानिए उनके लाभ

इस कार्यक्रम के दौरान उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े छह वेब पोर्टल भी लॉन्च किए जाएंगे। इन पोर्टल्स के जरिए छात्रों, शिक्षकों और विश्वविद्यालयों से जुड़े कई कार्यों को डिजिटल माध्यम से सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।

1. पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल

➡️ इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का काम आसान होगा। इससे वेतन निर्धारण और सत्यापन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम बनेगी।

2. प्राइवेट यूनिवर्सिटी पोर्टल

➡️ इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी निजी विश्वविद्यालयों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। साथ ही, नए निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

3. वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल

➡️ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वित्त रहित कॉलेजों को दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए यह पोर्टल शुरू किया गया है। इससे कॉलेजों को समय पर अनुदान मिलने में मदद मिलेगी।

4. सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल

➡️ इस पोर्टल पर छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियों का लाभ मिलेगा, जिसमें मानकी मुंडा छात्रवृत्ति, नेट/सीएसआईआर उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए फैलोशिप और रिसर्च असिस्टेंटशिप जैसी योजनाएं शामिल हैं।

5. अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल

➡️ इस पोर्टल के जरिए राज्य में मिलने वाली अप्रेंटिसशिप नियुक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। यहां से रजिस्ट्रेशन से लेकर अप्रेंटिसशिप से संबंधित सभी कार्यों को डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा।

6. लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल

➡️ यह पोर्टल ई-लर्निंग कोर्स और विश्वविद्यालयों में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम को डिजिटल रूप में संचालित करने के लिए विकसित किया गया है। इससे छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा मिलेगी।

 

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts