रांची: राजनीतिक दलों संग डीसी की बैठक, मतदाता सूची को लेकर निर्देश
समाहरणालय। स्थित उपायुक्त सभागार में बुधवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, हाई राइज बिल्डिंग/अपार्टमेंट में अवस्थित मतदान केंद्र, ईपीआईसी वितरण, मतदान केंद्रों के रैशनलाइजेशन, नए मतदाताओं की अर्हता तिथि और फॉर्म 6, 7 एवं 8 से संबंधित जानकारी दी गई।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रांची जिले में कुल 26,22,429 मतदाता हैं, जिनमें 13,21,673 महिला और 13,00,687 पुरुष मतदाता शामिल हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 69 है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,777 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नए मतदाताओं के लिए चार अर्हता तिथि
बैठक। में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए साल में चार अर्हता तिथि तय की हैं—1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर। डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूक करने की अपील की।डीसी ने सभी एआरओ को निर्देश दिया कि वे अनडिलिवर्ड ईपीआईसी (मतदाता पहचान पत्र) की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाताओं को उनके कार्ड जल्द से जल्द वितरित किए जा सकें।
About The Author
